लगातार बढ़ती मंहगाई के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक उत्तराखण्ड में आगामी 1 अप्रैल से बिजली महंगी हो जाएगी। बताया गया है कि विद्युत नियामक आयोग द्वारा मार्च अंतिम सप्ताह में ही नई दरों को लागू कर दिया जाएगा। संभावना है कि बिजली की दरों में करीब साढ़े पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। ऐसे में आम जनमानस के जेबों पर खर्चें का बोझ पड़ना लाजिमी है।
विद्युत नियामक आयोग के प्रस्ताव पर ऊर्जा निगम द्वारा प्रतिवर्ष बिजली की दरें निर्धारित की जाती है। इस वर्ष भी 1 अप्रैल से ऊर्जा निगम द्वारा नई दरों को लागू कर देगा। इस संबंध में विद्युत नियामक आयोग के सदस्य एमके जैन का कहना है कि ऊर्जा निगम के बिजली दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अब जल्द से जल्द बिजली की नई दरों को जारी कर दिया जाएगा।