शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बने पांचवी बार विधायक

News Khabar Express

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ऊधम सिंह ज़िले की गरदपुर सीट पर पांचवी बार भी जीत दर्ज कर अपना दबदबा बरकरार रखा है. इसके साथ ही अरविंद पांडे ने प्रदेश में किसी भी शिक्षा मंत्री के चुनाव ना जीतने के मिथक को भी तोड़ दिया है. अरविंद पांडे की इस जीत के साथ ही उनका कद प्रदेश की सियासत में और बढ़ गया है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में गरदपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरविंद पांडे ने 1120 वोटों से जीत दर्ज की और कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमानंद महाजन को हराया. इस चुनाव में अरविंद पांडे को 52841 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमानंद महाजन को 51721 वोट ही मिल पाए.

इस सीट पर 6 प्रत्याशी विधायक बनने की दौड़ में थे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जरनैल सिंह काली को 1769 वोट और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जसवंत सिंह 1294 वोट पर ही सिमट गए.

दरअसल शिक्षा मंत्री रहते पुराने कार्यकाल में अरविंद के खाते में कई बड़ी उपलब्धियां जुड़ी हुई हैं शिक्षा मंत्री के तौर पर पांडे ने स्कूलों में NCERT पुस्तकों को लागू करने, हर विकास खंड में सीबीएसई पाठ्यक्रम के स्कूलों की स्थापना करने के साथ ही स्कूली छात्रों की स्कॉलर्शिप में कई गुना इजाफा करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं.

इसके अलावा पंचायती राज विभाग में ग्राम प्रधानों के मानदेय में बढ़ोतरी के साथ ही प्रधान से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के ढांचे को भी मजबूत करने का काम किया है.

Next Post

उत्तराखंड में द कश्मीर फाइल्स फिल्म होगी टैक्स फ्री

कश्मीरी पंडितों के पलायन और उत्पीड़न पर बनी द कश्मीर फाइल्स फिल्म उत्तराखंड में टैक्स फ्री होगी। सोमवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। साथ ही धामी ने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से फोन पर बात […]

You May Like