CBSE बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से,

News Khabar Express

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। जारी टाइम टेबल के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेंगी। कुछ परीक्षाएं 12:30 बजे तक भी होंगी। इसके अलावा नवंबर दिसंबर महीने में प्रथम चरण की परीक्षाएं हुई थी। इस बार बच्चों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया है। दसवीं की परीक्षा 24 मई को खत्म होगी तो वही 12वीं की परीक्षा 15 जून को समाप्त होगी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से छात्र अपना टाइम टेबल देख सकते हैं।

Next Post

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का बड़ा कदम खत्म होगी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए पीएचडी की अनिवार्यता

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एक बड़े कदम के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए अनिवार्य पीएचडी की अनिवार्यता को समाप्त करने जा रहा है. इसके पीछे मुख्य वजह उद्योग जगत के विशेषज्ञों और पेशेवरों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढ़ाने का मौका देना है, जिनमें से ज्यादातर अपने क्षेत्र में ज्ञान […]

You May Like