केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। जारी टाइम टेबल के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेंगी। कुछ परीक्षाएं 12:30 बजे तक भी होंगी। इसके अलावा नवंबर दिसंबर महीने में प्रथम चरण की परीक्षाएं हुई थी। इस बार बच्चों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया है। दसवीं की परीक्षा 24 मई को खत्म होगी तो वही 12वीं की परीक्षा 15 जून को समाप्त होगी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से छात्र अपना टाइम टेबल देख सकते हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का बड़ा कदम खत्म होगी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए पीएचडी की अनिवार्यता
Sat Mar 12 , 2022