यूपी में कल बंद रहेंगे शराब के ठेके

News Khabar Express

कल 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना का दिन हैं. ऐसे में यूपी राज्य में मतगणना को लेकर प्रदेशभर में शराब की ब्रिकी पर पूरी तरह से पाबंदी रखी गयी है. राज्‍य के आबकारी विभाग के मुताबिक, कल प्रदेशभर में शराब के ठेके बंद रहेंगे. आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.

एडिशनल मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ बीडी राम तिवारी ने बताया कि ’10 मार्च मतगणना के संबंध में सभी मतगणना केंद्रों में जो स्ट्रॉन्ग रूम हैं वहां थ्री लेयर CAPF सिक्योरिटी है. पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। EVM से प्राप्त मतों की गणना 8:30 बजे से शुरू होगी.’

अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा कि ‘पोस्टल बैलेट की गिनती समाप्त होने के बाद EVM के अंतिम राउंड में मतों की गिनती की जाएगी और विजयी उम्मीदवार की घोषणा होगी

Next Post

NIOS परीक्षाएं मार्च और अप्रैल माह में होंगी

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान एनआईओएस की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की प्रयोगात्मक परीक्षाएं मार्च और अप्रैल माह में होंगी इसके लिए एनआईओएस द्वारा हॉल टिकट भी जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक एनआईओएस की प्रयोगात्मक परीक्षा अध्ययन केंद्रों और परीक्षा केंद्रों पर होंगी। जिसके लिए एनआईओएस की आधिकारिक […]

You May Like