अस्कोट (पिथौरागढ़)। आपणी सरकार पोर्टल से लोग खासे परेेशान हैं। लोगों के ऑनलाइन प्रमाणपत्र समय पर नहीं मिल पा रहे हैं। परेशान लोग पिछले कई दिनों से सीएचसी सेंटर के चक्कर लगाने में लगे हुए हैं।
आपणी सरकार पोर्टल में तकनीकी दिक्कत के कारण लोग एक माह से जाति, आय, स्थायी निवास, पर्वतीय निवास आदि प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। 60 साल की महिला ने स्थायी निवास के लिए आवेदन किया था। मगर उसे निरस्त कर दिया गया। अब विवाह प्रमाणपत्र मांगा जा रहा है जिससे महिलाएं सबसे अधिक परेशान हैं। आवेदकों ने बताया कि किसी का 22, 27, 29, 37 दिन से ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाया है। आवेदक अंकित, मनोज, करन ने बताया कि 20 दिन से वे पर्वतीय निवास के लिए सीएचसी सेंटर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पोर्टल में दिक्कत के कारण काम नहीं हो पा रहा है। सीएससी सेंटर संचालक पंकज भंडारी ने बताया कि आवेदन पत्र समय से भेजे जा रहे हैं। तहसील स्तर से देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि 100 से अधिक आवेदन लंबित हैं।
जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था। मगर पिछले कई दिनों से सिर्फ सीएचसी सेंटर के चक्कर काटकर वापस जाना पड़ रहा है। कब प्रमाणपत्र जारी होगा, कैसे होगा इसका कोई पता नहीं।
परवीन, स्थानीय निवासी।
भर्ती के लिए पर्वतीय निवास प्रमाणपत्र की जरूरत है। मगर अब जब तक ऑनलाइन प्रमाणपत्र नहीं निकलेगा तो भर्ती में जाना मुश्किल हो जाएगा।