दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार

News Khabar Express

दिल्ली में एक बार फिर से बारिश के आसार नज़र आ रहे हैं. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं आठ मार्च तक धीरे-धीरे अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 11.2 ड्रिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसी के साथ बुधवार को कई दिन बाद दिल्ली की हवा फिर बिगड़ी. यहां दिनभर का औसत वायु गुणवत्ता सचकांक खराब श्रेणी में 225 दर्ज किया गया. इस बीच हवा में प्रदूषण तत्व पीएम 10 जहां 97, वहीं पीएम 2.5 मध्यम श्रेणी में 95 दर्ज किया गया. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता सूचकांक एजेंसी सफर के मुताबिक तीन से पांच मार्च तक हवा की गति में सुधार के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी हल्का सुधार देखा जाएगा.

 

Next Post

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों को लाने के लिए एक्शन में सरकार, आपदा परिचालन केंद्र सक्रिय

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए राज्य सचिवालय स्थित आपदा परिचालन केंद्र को सक्रिय कर दिया गया है। परिचालन केंद्र और राज्य सरकार का अभिसूचना विभाग परस्पर समन्वय के साथ सूचनाओं जुटाने और उन्हें विदेश मंत्रालय के साथ साझा करने का काम करेगा। बुधवार को […]

You May Like