हल्द्वानी: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी आग

News Khabar Express

मंगलवार देर शाम शहर के रेलवे बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में आग लग गई है, सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है.

जानकारी के अनुसार आग बैंक के अंदर और एटीएम एरिया में लगी है, इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग लगने की घटना के बाद इस पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते बैंक के अंदर आग लगी है, और बैंक में क्या-क्या चीजें जली है. इसका पूरा पता लगाया जा रहा है.

मौके पर दमकल विभाग गाड़ियां और टीम मौजूद है, इसके अलावा बिजली विभाग की भी गाड़ी मौके पहुंच गई है ताकि बिजली की समस्या को भी दूर किया जा सके. ताजा अपडेट के अनुसार हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी पुलिस के साथ मौके पर मौजूद रही .

 

Next Post

सिंधिया का बड़ा ऐलान अगले दो दिनों में यूक्रेन से 5000 भारतीय छात्रों की होगी वतन वापसी

रूस-यूक्रेन संकट को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘यूक्रेन संकट के बीच अगले दो दिनों में रोमानिया और मोल्दोवा से लगभग 5,000 छात्रों को निकाला जाएगा. छात्रों को बहुत परेशानी हुई है. इस मिशन में, हमारा लक्ष्य यूक्रेन-रूस तनाव के कारण फंसे भारतीयों को घर […]

You May Like