News Khabar Express

यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इससे पहले खारकीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने बताया था कि रूस ने खारकीव के बीचों-बीच आवासीय इमारतों के साथ एक प्रशासनिक इमारत पर मंगलवार को गोलाबारी की. सिनेहुबोव ने यह नहीं बताया कि इस गोलाबारी में कितने लोग हताहत हुए हैं.

इससे पहले, उन्होंने बताया कि सोमवार को खारकीव में हुई गोलाबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हुए थे. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना 14 लाख की आबादी वाले इस शहर में आगे बढ़ने की रूस की कोशिशों को बाधित करने की कोशिश कर रही है.

यूक्रेनी सोशल नेटवर्क पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि खारकीव में प्रशासनिक इमारत में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे उसके पास खड़ी कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस विस्फोट से इमारत की खिड़कियां टूट गईं.

 

Next Post

ऋषिकेश AIIMS में अलग अलग पदों पर निकली बंपर भर्तियां,

Rishikesh AIIMS Recruitment for different posts ..नलाइन आवेदन के बाद चयन समिति नियमों के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाएगी। ऋषिकेश: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। Rishikesh AIIMS में खाली different posts को भरने की Recruitment प्रक्रिया शुरू हो गई है। […]

You May Like