मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 3 दिन राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 मार्च के बाद मौसम शुष्क रहेगा जबकि 3 मार्च तक पर्वतीय स्थानों में हल्की गर्जना के साथ बारिश और 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।