होली के अवकाश के दिन परीक्षा कराने पर उठे सवाल

News Khabar Express

उत्तराखंड में राजकीय और माध्यमिक विद्यालय में होने वाली गृह परीक्षाओं के कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए जाने के बाद, शिक्षा विभाग चर्चाओं में आ गया है। दरअसल शिक्षा विभाग ने 19 मार्च यानी होली खेले जाने वाले दिन आठवीं के बच्चों की अंग्रेजी संगीत और कक्षा 9 में गणित और कक्षा 11 में रासायनिक विज्ञान राजनीतिक विज्ञान, व्यवसायिक अध्ययन, संगीत गायन, वादन की परीक्षा ताई की है लिहाजा शिक्षक और छात्र भी असमंजस में है

दरअसल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम में ग्राहक परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म होगी साथ ही शिक्षा निदेशक द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिले स्तर पर किसी भी परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा और पूरे प्रदेश में एक कार्यक्रम के तहत परीक्षाएं होंगी। वही जब इस बारे में पूछा गया तो निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने बताया शासकीय कैलेंडर में 17 व 18 मार्च को होली अवकाश दर्शाया गया है लिहाजा 19 मार्च को पेपर तय किया गया है जांचने के बाद संशोधित कार्यक्रम घोषित किया जाएगा

Next Post

पुलिस ने खोजा, खोया हुआ डेढ़ लाख का IPHONE 13 PRO MEX

अक्सर हमारी कोई कीमती चीज कभी गुम हो जाए तो मन में हताशा होना स्वभाविक है, और यदि कोई उस खोई हुई चीज को वापस ढूंढकर ला दे तो दिल से Thank you तो बनता ही है । और ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया नैनीताल जनपद की कोतवाली मल्लीताल […]

You May Like