रस्किन बांड से मिलने पहुंची अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना

News Khabar Express

बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अंग्रेजी लेखक रस्किन बांड से मुलाकात की और उनसे मसूरी से जुड़ी जानकारियों पर बात की। उन्होंने रस्किन बांड के साथ फोटो भी खिंचवाई। रस्किन बांड के परिजन राकेश ने बताया कि ट्विंकल ने उनसे उनके किताबों के बारे में विस्तार से बात की

साथ ही शहर के ऐतिहासिक होटल के बारे में भी जानकारी ली। रस्किन बांड ने उनको अपनी कुछ किताबें भी भेंट कीं। इसमें टॉक अबाउट मसूरी भी शामिल थी। इस दौरान ट्विंकल खन्ना के साथ रस्किन बांड के परिजनों ने फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद वे लालटिब्बा, सिस्टर बाजार सहित कई क्षेत्रों में भी घूमने चली गईं

 

Next Post

कांग्रेस भवन में नींबू सन्नी पार्टी

पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव का प्रथम चरण पूरा हो गया है। अब मतगणना का इंतजार है। चुनाव में कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है। कार्यकर्ताओं के सम्मान में वह नींबू सन्नी पार्टी रख रहे हैं। विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन के बाद कांग्रेस भवन में नींबू सन्नी पार्टी […]

You May Like