बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अंग्रेजी लेखक रस्किन बांड से मुलाकात की और उनसे मसूरी से जुड़ी जानकारियों पर बात की। उन्होंने रस्किन बांड के साथ फोटो भी खिंचवाई। रस्किन बांड के परिजन राकेश ने बताया कि ट्विंकल ने उनसे उनके किताबों के बारे में विस्तार से बात की
साथ ही शहर के ऐतिहासिक होटल के बारे में भी जानकारी ली। रस्किन बांड ने उनको अपनी कुछ किताबें भी भेंट कीं। इसमें टॉक अबाउट मसूरी भी शामिल थी। इस दौरान ट्विंकल खन्ना के साथ रस्किन बांड के परिजनों ने फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद वे लालटिब्बा, सिस्टर बाजार सहित कई क्षेत्रों में भी घूमने चली गईं