श्रीनगर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड

News Khabar Express

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया. इस दौरान स्थानीय दुकानों को नुकसान पहुंचा है. सूचना मिलने तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर के ख्वाजा बाजार नौहट्टा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक दिया. 2 दुकानों को नुकसान पहुंचा है. एक अधिकारी ने बताया कि कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने शुक्रवार को दोपहर ख्वाजा बाजार इलाके में एक ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए.

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबल अलर्ट हो गए हैं. इस बीच, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

 

Next Post

हरीश रावत के बदले सुर, कहा- हाईकमान ही तय करेगा सीएम

प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर मुख्यमंत्री को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सुर बदल गए हैं। अब उनका कहना है कि हाईकमान ही तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। मतदान खत्म होने के बाद हरीश रावत ने कहा था कि पार्टी की सरकार बनने पर वह […]

You May Like