अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम , 20 फरवरी के बाद मौसम हो सकता हैं ख़राब

News Khabar Express

देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकांश जिलों में 20 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है 20 फरवरी के बाद उत्तराखंड में बारिश और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के भी 17 फरवरी के बाद सक्रिय होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है क्योंकि अगले 4 दिन राज्य के विभिन्न इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा 20 फरवरी के बाद बारिश और बर्फबारी के चलते फिर से तापमान में गिरावट आने की संभावनाएं जताई गई है फिलहाल अगले 4 दिन मौसम साफ और शुष्क रहेगा।

Next Post

एनएच के निर्माण में लागू होगी ट्री ट्रांसप्लांट पॉलिसी

राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में अब पेड़ों का कटान अंतिम विकल्प होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वृक्षों के पर्यावरणीय महत्व को समझते हुए अब राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में ट्री ट्रांसप्लांट पॉलिसी लागू करने जा रहा है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (वन) आनंद बर्द्धन से वन […]

You May Like