भीषण सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौके पर ही मौत, परिवारों में मचा कोहराम

News Khabar Express

राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से भीषण सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक तेज रफ्तार कार के एकाएक पेड़ से टकरा जाने से कार में सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील क्षेत्र निवासी पांच दोस्त कार्तिक डोभाल पुत्र राजेश सिंह डोभाल, चित्रेश गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता, अक्षय अहुजा पुत्र महेश अहुजा, प्रियांशु बिष्ट एवं कमलेश पांडेय कार से शहर में ही घूमने निकले थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी तेज रफ्तार कार काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार के कुंवरपुर चौराहा स्थित सरोवर एंड स्वीट रेस्टोरेंट के पास पहुंची तो एकाएक आम के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां इस भीषण हादसे में कमलेश को छोड़कर चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कमलेश पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

Next Post

संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में निधन हो गया

80 और 90 के दशक में भारत में डिस्को संगीत (disco music) को लोकप्रिय बनाने वाले संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में निधन हो गया। वे 69 साल के थे। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. दीप नामजोशी (Dr- Deep Naanjoshi) ने जानकारी देते हुए बताया कि […]

You May Like