उत्तराखंड में 62.50% हुई पोलिंग, यूपी में 62%, गोवा में सबसे अधिक 78.94% हुआ मतदान

News Khabar Express

सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा में वोट डाले गए. उत्तराखंड की 70 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. तीनों राज्यों में गोवा मतदान प्रतिशत को लेकर अव्वल रहा. यूपी में दूसरे चरण के लिए 55 सीटों पर वोट डाले गए. वहीं गोवा में 40 सीटों पर पोलिंग हुई. इसी के साथ गोवा और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया. उत्तराखंड निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम 6 बजे तक पोलिंग बूथ से मिले आंकड़ों के हिसाब से 62.50% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.

हालांकि इस बार राज्य के वोटर्स का उत्साह 2017 विधानसभा चुनावों के मुकाबले कम रहा है. पिछले चुनाव में 65.64% वोटर्स ने मतदान किया था. देहरादून (52.93%) के मतदाताओं ने बेहद निराश किया और पोल परसंटेज के हिसाब से जिला अल्मोड़ा (50.65%), पौड़ी गढ़वाल (51.93%) और टिहरी गढ़वाल (52.66%) के बाद राज्य में नीचे से चौथे नंबर पर रहा. दूसरी तरफ, हरिद्वार (68.37%) और उधम सिंह नगर (65.13%) जैसे धुर मैदानी इलाकों में मतदान के लिए अच्छा रुझान दिखाई दिया. वहीं, दुर्गम व बर्फीले पहाड़ी इलाकों वाले रुद्रप्रयाग (60.36%), पिथौरागढ़ ( 57.49%), उत्तरकाशी (65.55%), चंपावत (56.97%), चमोली (59.28%), बागेश्वर (57.83%) में भी मतदाता उम्मीद से ज्यादा निकले.

नैनीताल (63.12%) में भी अच्छा मतदान रहा. वहीं उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. इस बार करीब 62% वोटिंग हुई है. 2017 में इन्हीं 55 सीटों पर 65.53% मतदान हुआ था, यानी इस बार करीब 3% कम वोटिंग हुई है. 2012 में इन 55 सीटों पर 65.17% वोटिंग हुई थी. देश के सबसे छोटे राज्य गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है.

राज्य में शाम 6 बजे पोलिंग खत्म होने तक 78.94% मतदान हुआ. नॉर्थ गोवा की सीटों पर 79.84%, जबकि साउथ गोवा की सीटों पर 78.15% पोलिंग दर्ज किया गया है.

Next Post

बीजेपी विधायक ने की प्रदेशाध्‍यक्ष को बर्खास्‍त करने की मांग,

उत्‍तराखंड के लकसर से बीजेपी विधायक संजय गुप्‍ता ने राज्‍य के बीजेपी प्रमुख मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्‍होंने कहा, ‘उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस चुनाव में कई भाजपा उम्मीदवारों की हार सुनिश्चित करने के लिए उनके खिलाफ काम किया है. उन्होंने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ […]

You May Like