महाशिवरात्रि पर तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि

News Khabar Express

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस साल तीन मई से शुरू होगी. तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आठ मई तय हो चुकी है. जबकि एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी.

उत्तराखंड चारधाम बदरी केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड के चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के शीतकालीन प्रवासों में पूजा-अर्चना चल रही है.

Next Post

उत्तराखंड में आज सियासी घमासान, पीएम मोदी आज गढ़वाल के श्रीनगर में तो राहुल गांधी अल्मोड़ा में करेंगे चुनावी जनसभा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में आज राज्य का सियासी पारा बढ़ने जा रहा है. राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज बीजेपी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता राज्य के दौरे पर रहेंगे. बता दे कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर (गढ़वाल) में एक […]

You May Like