उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार को धार देने 10 फरवरी को तीसरी बार उत्तराखंड का दौरा करेंगे कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी. वहीं पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को उत्तराखंड पहुंचेंगी. सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी 10 फरवरी को श्रीनगर और अल्मोड़ा में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में रैली को संबोधित करेंगी.
उधर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती भी दस फरवरी को हरिद्वार में चुनाव प्रचार करने आएंगी. पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती दस फरवरी को हरिद्वार में जनसभा को संबोधित करेंगी. इस दौरान वह हरिद्वार की सभी 11 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगी. उनके साथ पार्टी के कई और वरिष्ठ नेता भी हरिद्वार पहुंचेंगे