10 को राहुल और 12 फरवरी को प्रियंका गांधी चुनावी रैली करने आएंगे उत्तराखंड

News Khabar Express

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार को धार देने 10 फरवरी को तीसरी बार उत्तराखंड का दौरा करेंगे कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी. वहीं पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को उत्तराखंड पहुंचेंगी. सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी 10 फरवरी को श्रीनगर और अल्मोड़ा में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में रैली को संबोधित करेंगी.

उधर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती भी दस फरवरी को हरिद्वार में चुनाव प्रचार करने आएंगी. पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती दस फरवरी को हरिद्वार में जनसभा को संबोधित करेंगी. इस दौरान वह हरिद्वार की सभी 11 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगी. उनके साथ पार्टी के कई और वरिष्ठ नेता भी हरिद्वार पहुंचेंगे

 

Next Post

उत्तराखंड में होगा सियासी घमासान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी होंगे आमने-सामने

विधानसभा चुनाव प्राचार के लिए सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इसी क्रम में अब उत्तराखंड में दस फरवरी को सियासी घमासान होने जा रहा है. एक तरफ जहां चुनाव प्रचार को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आएंगे, वहीं कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

You May Like