बॉलीवुड फिल्म स्टार अक्षय कुमार, बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर

News Khabar Express

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. इसी बीच उन्होंने सोमवार सुबह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामीसे देहरादून में सीएम आवास पर मुलाकात की.

राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने अक्षय कुमार को एक प्रस्ताव दिया था, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है और वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे.

जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार देहरादून और मसूरी में अपनी फिल्म रत्सासन की शूटिंग कर रहे हैं और ये फिल्म तमिल फिल्म का रिमेक है.

असल में दून और मसूरी में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित दक्षिण फिल्म ‘रतसासन’ के रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं.

ये शूटिंग 15 दिनों तक देहरादून और मसूरी में की जाएगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ फिल्म की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह और प्रोड्यूसर वासु भगनानी भी पहुंचे हैं.

जबकि इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मसूरी में शूट किया जा रहा है और फिल्म की शूटिंग के लिए 200 लोगों की यूनिट पहुंची हुई है. जानकारी के मुताबिक हाल ही में लंदन में फिल्म की काफी शूटिंग पूरी हुई है.

Next Post

पीएम मोदी की वर्चुअल रैली आज, हरिद्वार में एक लाख से अधिक लोग जुड़ने का दावा

हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली आज होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की सोमवार को होने जा रही वर्चुअल रैली में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के विधान सभा क्षेत्र के एक लाख से अधिक लोग जुड़ेंगे। भौतिक चुनावी […]

You May Like