उत्तराखंड दौरे पर राहुल गाँधी ने सरकार पर हमला

News Khabar Express

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते आते सभी राजनीतिक पार्टियाँ प्रचार प्रसार में लगी हुई है. ऐसी में आज राहुल गाँधी उत्तराखंड के दौरे पर है. उन्होंने हरिद्वार के किच्छा में पहुंचकर किसानों को संबोधित किया. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को राजा बताया. उन्होंने कहा कि किसानों का सम्मान कांग्रेस सरकार में ही लौट सकता है. राहुल गांधी ने दिल्ली में किसानों के आंदोलन का उल्लेख करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की.

उन्होंने आगे कहा कि ‘मनमोहन सिंह का समय गोल्डन पीरियड था क्योंकि उस समय किसानों और सरकार के बीच पार्टनरशिप थी. सरकार के दरवाजे खुले थे. जो आपके दिल में था, वह कह सकते थे. उस समय के हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री था आज के हिंदुस्तान में राजा है. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं. आज का राजा जनता की नहीं सुनता है. किसान एक साल ठंड और कोविड में सड़क पर खड़े थे. लेकिन प्रधानमंत्री ने बात करने की कोशिश नहीं की. यूपीए सरकार के दौरान हमने किसानों की मांग पर 10 दिन में 70 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया था. हमारी मंशा आपके साथ पार्टनरशिप करने की है. जिससे कि आपको लगे कि यह आपकी सरकार है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं गारंटी दे सकता हूं कि जो नरेंद्र मोदी ने किसानों के साथ किया, कांग्रेस पार्टी मर जाएगी, खत्म हो जाएगी, लेकिन ये कभी नहीं करेगी.

 

Next Post

उत्तराखंड में फिलहाल ठंड और शीतलहर से राहत,मुश्किलें अब भी जारी हैं।

देहरादून: ठंड से बेहाल लोगों के लिए रविवार की सुबह राहत लेकर आई। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप खिली है। फिलहाल भारी बारिश और बर्फबारी से राहत के आसार हैं, हालांकि कड़ाके की ठंड का दौर अभी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो पहाड़ों में पाला और […]

You May Like