हल्द्वानी: बर्फबारी का आनंद लेकर लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी,

News Khabar Express

हल्द्वानी में बर्फबारी का आनंद लेकर लौट रहे पर्यटकों की कार नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देवदूत बनकर खाई में गिरे पांच घायलों को रेस्क्यू कर बचाया.

मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार रात 9 बजे करीब नैनीताल से बर्फ का आनंद लेकर लौट रहे पर्यटकों की कार नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग दोगांव के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए.

सूचना पर ज्योलिकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया गया और बमुश्किल सभी घायलों को गहरी खाई से बाहर निकालकर वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया गया.

घायल ड्राइवर द्वारा बताया गया कि वह लोग नैनीताल से बर्फबारी देखकर हल्द्वानी को वापस आ रहे थे तभी दो गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चली गई यदि मौके पर समय से पुलिस नहीं पहुंचती तो उनका बचना मुश्किल हो जाता. घायलों द्वारा चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया है.

 

Next Post

हल्द्वानी : भाजपा को बड़ा झटका – ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी 5 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ कांग्रेस में शामिल

हल्द्वानी| उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से पहले कांग्रेस ने नैनीताल जिले में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. हल्द्वानी की वर्तमान ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी पांच क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. लालकुआं […]

You May Like