सात फरवरी से खुलेंगे कक्षा एक से नौवीं तक के स्कूल,

News Khabar Express

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे कक्षा एक से नौवीं तक के सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल सात फरवरी से खुलेंगे, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक स्कूलों को 7 तारीख से भौतिक रूप से खोलने के संबंध में आदेश जारी किए दिए हैं।

प्रदेश के सभी सरकारी, अशासीय एवं निजी स्कूल 16 जनवरी से बंद हैं। हालांकि 31 जनवरी से कक्षा 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को भौतिक रूप से खोल दिया गया है, लेकिन कक्षा एक से नौवीं तक के बंद चल रहे स्कूलों को अब सात फरवरी से खोला जाएगा।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों को खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। स्कूलों को खोले जाने के दौरान कोरोना को लेकर जारी दिश- निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा। स्कूल भौतिक रूप से खेलने के साथ ही उनमें ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।

 

Next Post

आज दूसरे दिन भी मौसम खराब, बर्फबारी देखने उमड़े पर्यटक,

उत्तराखंड में आज शुक्रवार को दूसरे दिन भी मौसम खराब बना हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है और राजधानी देहरादून सहित राज्य के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। चारधाम सहित सभी ऊंची वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। राजधानी देहरादून और […]

You May Like