देहरादून पहुंची प्रियंका गांधी, 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ वर्चुअली चुनावी जनसभा को करेंगी संबोधित

News Khabar Express

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर करीब-करीब सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है. ऐसे में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी राज्य में अपनी पहली चुनावी वर्चुअल रैली करेंगी. बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी.

कैनाल रोड स्थित लग्जुरिया फार्म में दोहपर 12 बजे रैली शुरू की जाएगी. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि के अनुसार प्रियंका आज रैली के साथ ही कांग्रेस का घोषणा पत्र भी जारी करेंगी.

बता दें कि हर विस क्षेत्र में प्रत्याशी एलईडी के जरिए अधिकतम एक हजार लोगों के साथ अपनी नेता के भाषण को सुनेंगे.

 

Next Post

राज्य के कई हिस्सों में आज वर्षा-बर्फबारी के आसार, जाने दून में क्या है हाल

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई इलाकों में वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. इसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड लोगों को परेशान कर सकती है. हालांकि राजधानी देहरादून में सुबह हल्के कोहरे के बाद मौसम साफ हो गया और धूप खिल आई है. मौसम विभाग के […]

You May Like