मुख्यमंत्री धामी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर रेसकोर्स, देहरादून स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका…

News Khabar Express

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर रेसकोर्स, देहरादून स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू गुरूनानक देव जी ने हमें सच्चाई, न्याय और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा दी है। उनके उपदेश हमें समाज में भाईचारा, सद्भाव और एकता को बढावा देने की भी प्रेरणा देते हैं। इस पावन अवसर पर हमें गुरुनानक देवजी के संदेशों को आत्मसात कर मानव कल्याण तथा देश-प्रदेश की उन्नति में भागीदारी निभाने का संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली भी मौजूद थे।

Next Post

केदारवासी चुनेंगे विकास की तेज रफ़्तार, खिलाएँगे कमल फिर एक बार: धामी

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार अंतिम चरणों में पहुँच गया है। आज मुख्यमंत्री धामी भी चुनाव प्रचार के लिए रुद्रप्रयाग जनपद भ्रमण पर हैं। उन्होंने चन्द्रनगर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा नौटियाल जी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील […]

You May Like