आधी रात जिलाधिकारी उतरे सड़कों पर, यहां ताबड़तोड़ छापेमारी…

News Khabar Express

देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृव में गठित 5 टीमों द्वारा शहर में स्थापित पब एवं बार पर निर्धारित समय के बाद भी संचालन पर छापा मारी अभियान चलाया जा रहा हैं, उप जिलाधिकारी सदर ने किशन नगर में 11:22 बजे तक खुला एक बार को बंद किया। वही अपर जिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी को भी एक एक बार निर्धारित समय के बाद भी खुल पाया गया, जिन पर कार्यवाही की गई है।

दरअसल, निर्धारित समय के बाद शहर के पब और बार में शराब परोसे जानी की शिकायत पर जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर शहर में एक साथ कई जगह छापेमारी हुई है। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी विकास नगर, सदर ने एक साथ की शहर के कई बीयर बार एवं पब पर निर्धारित समय अवधि के बाद शराब परोसे जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई है। छापेमारी की कार्यवाही देर रात भी जारी है।

Next Post

पीएनबी ने रिसाइकिल पीवीसी प्लास्टिक से बने इको-फ्रेंडली पलाश डेबिट कार्ड लॉन्च किया…

देहरादून, 13 नवंबर 2024: पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अपनी दीर्घकालिक पहल के अंतर्गत रिसाइकिल किए गए पीवीसी प्लास्टिक( आरपीवीसी ) से बने डेबिट कार्ड का नया संस्करण “पीएनबी पलाश डेबिट कार्ड” लॉन्च किया। इस इको-फ्रेंडली कार्ड में ऐसी सामग्रियों का उपयोग हुआ […]

You May Like