1 फरवरी से बैंकिंग समेत बदल रहे कई नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा इसका असर

News Khabar Express

आगामी 1 फरवरी 2022 से बैंकिंग समेत कई नियम बदलने जा रहे हैं. आपके जीवन से जुड़े इन नियमों में बदलाव से आफकी जेब पर भी असर पड़ने वाला है. फरवरी महीने में बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई बैंक और पीएनबी बैंक ट्रांजेक्शन से जुड़े निमय बदल जाएंगे. साथ ही, 1 फरवरी से रसोई गैस सिलेंडर के दाम बदल जाएंगे.

वहीं, एक महत्वपूर्ण बदलाव यह होगा कि इस दिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. लिहाजा इस दिन से बहुत सारे नियम बदल जाएंगे. बजट से टैक्सपेयर्स के साथ ही कारोबारियों और नौकरीपेशा लोगों को बहुत सारी उम्मीदें हैं. बिजनेस जगह को उम्मीद है कि सरकार कोविड-19 की तीसरी लहर के समय अर्थव्यवस्था को बूस्ट दे और कारोबार को बढ़ाने में मदद करें.

ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ी
एसबीआई के अनुसार 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच IMPS के जरिये पैसा ट्रांसफर करने पर 20 रुपये + प्लस GST चार्ज लगेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2021 में IMPS के माध्यम से ट्रांजैक्शन का अमाउंट 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था. रिजर्व बैंक ने IMPS के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ाई थी. अब एक दिन में 2 लाख रुपए के बजाय 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा के नियम बदल जाएंगे
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के 1 फरवरी से चेक क्लीयरेंस से जुड़े नियमों में बदल जाएंगे. अब 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम फॉलो करना होगा. यानी चेक से जुड़ जानकारी भेजनी होगी तभी चेक क्लीयर होगा. ये बदलाव 10 लाख रुपये से ऊपर के चेक क्लीयरेंस के लिए है.

पीएनबी पेनाल्टी लेकर आया है
पंजाब नेशनल बैंक जो नियम बदलने वाला है उसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. आपके अकाउंट में पैसे न होने के कारण यदि किस्त या निवेश फेल हो जाती है तो आपको 250 रुपये पेनाल्टी चुकानी होगी. अभी तक ये पेनाल्टी 100 रुपये थी

 

Next Post

बीटिंग द रिट्रीट समारोह आज, 1000 ड्रोनों ने किया दर्शकों को रोमांचित-ऐसा करने वाला चौथा देश होगा भारत

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में 26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित परेड के बाद गणतंत्र दिवस समारोह का आज (शनिवार, 29 जनवरी) आखिरी दिन है, जिसका समापन ‘बीटिंग द रिट्रीट’ सेरेमनी के साथ होता है. इसका आयोजन विजय चौक पर होता है, जो मुख्‍य रूप से सेना के अपने बैरक में […]

You May Like