उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कुछ रोचक बातें भी सामने आ रही है। दरअसल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले दिन देहरादून की 10 विधानसभा सीटों पर 100 नामांकन पत्र बिके। अभी भले ही किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है लेकिन डोईवाला सीट से एक रोचक बात सामने आई। यहां त्रिविरेंद्र सिंह रावत ने नामांकन पत्र खरीदा है और वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। दरअसल लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं कि कहीं ये पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तो नहीं? चलिए इस बात की जानकारी आपको देते हैं। दरअसल जिन त्रिविरेंद्र सिंह रावत ने नामांकन पत्र खरीदा है, वो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं। वो उन्हीं की नाम राशि के एक निर्दलीय प्रत्याशी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तो पहले ही चुनाव न लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। उन्होंने जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने की बात कही थी। इधर डोईवाला से निर्दलीय ताल ठोकने वाले कैंडिडेट का नाम देखने के बाद सब हैरान रह गए। जब प्रत्याशी परिसर में पहुंचा तब जाकर लोगों का भ्रम दूर हुआ। ये प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री के नाम राशि का कोई दूसरा व्यक्ति है। इनका नाम त्रिविरेंद्र सिंह रावत है जो कि देहरादून के अठूरवाला के रहने वाले हैं। डोईवाला से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्य, उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल ने भी नामांकन पत्र खरीदा है।