ब्रेकिंग: बिना सूचना के चिकित्सालय पंहुचे डीएम, डॉक्टर मिले नदारद, लिया बड़ा एक्शन…

News Khabar Express

शुक्रवार को जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया। डीएम बिना सूचना के चिकित्सालय में स्वयं वाहन चलाकर पहुंचे और लाइन में लगकर ओपीडी पर्ची बनाई। इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से उनका हाल-चाल भी जाना।

चिकित्सालय में आधा घंटा व्यतीत करने के उपरांत चिकित्सकों में चिकित्सा स्टाफ को डीएम की उपस्थिति की भनक लगी। इस दौरान डीएम ने सफाई व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई एवं निराश्रित वार्ड में मरीजों को नीचे लिटाए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की।

चिकित्सालय में सीट पर नहीं मिले चिकित्सक, वार्ड खाली होने पर पूछा कारण

चिकित्सालय में 5 से 6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात होने के उपरांत भी वार्ड खाली तथा ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज न होने पर पूछा कारण।

चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के उपस्थित न रहने तथा अव्यवस्थाओं पर वेतन रोकने के निर्देश

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अवस्थाओं पर डीएम नाराज

चिकित्सालय के स्टाफ एवं चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर लिए अपने कब्जे में

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार रिकॉर्ड सहित किया तहसील दिवस में तलब

गढ़वाल का बेस अस्पताल होने के बाद भी चिकत्सालय में वार्ड खाली एवं मरीज का ना होना, तथा चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर जताई गहरी नाराजगी,

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश।

आईसीयू में ताला, टीकाकरण कक्ष में एएनएम मिली नदारद,

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश।सीएमओ से रिपोर्ट तलब

चिकित्सालय की खराब सफाई व्यवस्था पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर ,50 हजार का अर्थदंड की कार्रवाई।

Next Post

को-ऑपरेटिव सचिव दिलीप जवालकर ने दिए राज्य भंडारण निगम क्षमता और दक्षता को बढ़ाने के निर्देश…

देहरादून, 4 अक्टूबर: सहकारिता सचिव दिलीप जावलकर ने राज्य भंडारण निगम के परिचालन प्रदर्शन और भविष्य की रणनीतियों पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक बुलाई। आज शुक्रवार को निबन्धक कार्यालय में हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य निगम की भंडारण क्षमताओं का मूल्यांकन और सुधार करना था, ताकि वर्तमान और अनुमानित […]

You May Like