पौड़ी: ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला, जांच शुरू…

News Khabar Express

 

पौड़ी। जिले में सबदरखाल क्षेत्र के पलोटा गांव के ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है हमले में ग्राम प्रधान के सर और पैर पर चोट आई है वहीं ग्राम प्रधान की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने हमलावर व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ग्राम प्रधान ने बताया की गांव के ही एक व्यक्ति ने उन पर हथौड़ी से अचानक हमला कर दिया, हमले में घायल ग्राम प्रधान को ग्रामीण उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाए जहां घायल प्रधान का उपचार चल रहा है।

Next Post

घपला: पेयजल लाइन मे आई घपले की शिकायत,जांच शुरू…

  टिहरी। जल जीवन मिशन योजना के तहत अल्मोड़ा, पौड़ी, उत्तरकाशी के बाद अब टिहरी मे भी पेयजल लाइन में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। टिहरी के प्रतापनगर पेयजल योजना में 10 करोड़ रूपए का घपला सामने आया है। प्रताप नगर विकासखंड के अंतर्गत 22 गांवों में पेयजल आपूर्ति हेतु […]

You May Like