अलर्ट: मूसलाधार बरसात ने मचाई तबाही, जगह जगह नुकसान…

News Khabar Express

देहरादून। पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त- व्यस्त है भारी बारिश से अधिक चंपावत जनपद को नुकसान पहुंचा है जहां कई जगह पर सड़के बंद है इसके अलावा भूस्खलन और बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है तो दो लोगों की मौत भी हुई है। 48 घंटे से हुई भारी बारिश के चलते टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच पर दो दिन से आवाजाही पूरी तरह बंद है।

बारिश के चलते एनएच, एसएच समेत 39 सड़क मार्ग बंद है। शनिवार सुबह फिर से टनकपुर चंपावत मार्ग पर भारी मालवा आने से सड़क बाधित हुआ है। टनकपुर चंपावत और पिथौरागढ़ मार्ग पर करीब 10 जगह पर पहाड़ से मालवा आने से सड़क बंद है। प्रशासन मार्ग खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बारिश के कारण पहाड़ी से गिर रहा मलबा हटाना आसान नहीं हो रहा है।

बारिश के कारण मरोड़ाखान के पास करीब ऑल वेदर रोड का 20 मीटर एनएच का हिस्सा ढह गया है। इससे अब आवाजाही पूरी तरह मुश्किल हो गई है। सड़क बंद होने से 100 से अधिक गांवों की एक लाख से अधिक की आबादी के लोगों का संपर्क पूरी तरह मुख्यालय से कट गया है।

रौकुंवर गांव में भारी बारिश को कारण मलबा लोगों के घर में घुस गया। शुक्रवार को हुई भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से जहां एक महिला की मौत हुई है तो वही बादल फटने से एक महिला मालवे में दब गई जिससे उसकी मौत हुई है।

Next Post

अलर्ट: वार्निंग लेबल से ऊपर बह रही गंगा,अलर्ट शुरू…

  ऋषिकेश। गढ़वाल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। गंगा और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। पर्वतीय क्षेत्र में होने वाली वर्षा का असर मैदानी क्षेत्र से होकर जाने वाली गंगा पर […]

You May Like