बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने आज ज्वालापुर पीठ बाजार में गणपति परिवार द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. महेंद्र भट्ट ने कहा कि गणेश भगवान ही हैं जिनकी पूजा सबसे पहले की जाती है और वह सब के विघ्न हरते हैं.
सोमवार दोपहर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पीठ बाजार पहुंचे. जहां गणपति परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. उसके बाद महेंद्र भट्ट ने पूजा अर्चना की. इसके बाद महेंद्र भट्ट लोकतंत्र सेनानी ओर वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी के आवास पर भी गए. इस दौरान महेंद्र भट्ट ने मधुकांत प्रेमी के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी से मुलाकात कर समसामयिक विषयों पर चर्चा की.