उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नामों को 19 जनवरी को हुई बीजेपी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में अंतिम रूप दिया गया है.
बीजेपी की चुनाव समिति ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से जिन उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ कई अन्य कैबिनेट मंत्री और निवर्तमान विधायक भी शामिल हैं.
चुनाव समिति से हरी झंडी मिलने के बाद उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से 59 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा गुरुवार को की गई.
यहां गौर हो कि उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवर को मतदान होगा, जिसके बाद वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसके लिए बीजेपी, कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है. राज्य में बीजेपी अभी सत्ता में है. वहीं पुष्कर सिंह धामी बीते पांच साल में राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री हैं.