मुलाक़ात: राज्य सभा सांसद भट्ट ने जाना पत्रकार योगेश डिमरी का हाल-चाल…

News Khabar Express

ऋषिकेश। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने ऋषिकेश एम्स में भर्ती सोशल मीडिया निजी न्यूज़ चैनल के स्वामी योगेश डिमरी क्या हाल- चाल जाना। इस दौरान उन्होंने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ९ देहरादून से सीधे ऋषिकेश एम्स पहुंचे जहां उन्होंने जानलेवा हमले में घायल निजी न्यूज चैनल के स्वामी और पत्रकार योगेश डिमरी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने पत्रकार डिमरी की माता को बताया कि उनके द्वारा उपचार में लगी डॉक्टरों की टीम से भी बात की गई है और वह भी डिमरी के उपचार को लेकर सकारात्मक है। इस दौरान उन्होंने पत्रकार योगेश डिमरी को विश्वास दिलाया कि सरकार अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ेगी नहीं। उन्होंने उनके परिवार को भी ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। कहा की सरकार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कृत संकल्प है। इस मौके पर भाजपा नेता प्रतीक कालिया, नलिन भट्ट भी मौजूद रहे।

Next Post

मौसम: उत्तराखंड मे मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं, 24 घंटे मे फ़िर होगी बरसात…

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिले सहित अलग- अलग स्थानों में बारिश रिकार्ड की गई। सबसे अधिक वर्षा रूद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग क्षेत्र में 64 मिमी रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा […]

You May Like