Uttarakhand: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देहरादून-हरिद्वार समेत कई जिलों के डीएम बदले

News Khabar Express

उत्तराखंड में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सचिव सीएम की जिम्मेदारी भी दी गई है। हरिश्चंद्र सेमवाल नए आबकारी आयुक्त होंगे। झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा दिया है।

सोनिका के स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया है। वहीं, पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी की जगह विनोद गिरी गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी है। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद पर किया गया है। उनकी जगह आशीष भटगई को भेजा गया है।

चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, उनकी जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है। अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है, यहां आलोक कुमार पांडे को भेजा है। कुल 32 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

Next Post

देहरादून के नवनियुक्त DM सविन बंसल ने संभाला ज़िलाधिकारी का चार्ज, गिनाई प्राथमिकता

देहरादून के नवनियुक्त डीएम सविन बंसल ने जिलाधिकारी का चार्ज संभाल लिया है. पदभार संभालते ही जिलाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकता गिनाई उन्होंने कहा कि म्युनिसिपल से जुड़ी समस्या उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही यातायात, लैंड डिस्प्यूट, क्राइम और सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं […]

You May Like