दोपहर बाद चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई।

News Khabar Express

दोपहर बाद उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली और ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी हुई। वहीं इससे पहले मंगलवार दिन-भर देहरादून में मौसम साफ बना रहा। चटख धूप खिली रही, जिससे ठंड से राहत मिली।

मंगलवार को दोपहर बाद चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं निचले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, गौरसों बुग्याल, औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। जोशीमठ, गोपेश्वर, मंडल घाटी, उर्गम घाटी, पोखरी सहित निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां सुबह से मौसम साफ बना हुआ था।

Next Post

त्रिवेंद्र ने लिया चुनाव ना लड़ने का फैसला , जानिए पत्र में क्या लिखा त्रिवेंद्र ने,

आखिरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला से चुनाव ना लड़ने की चिट्ठी लिखकर हंगामा मचा दिया है यह चिट्ठी ऐसे समय पर आई है जो कुछ समय पहले ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि अगर पार्टी उन्हें कहेगी तो वह चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन कुछ दिनों बाद […]

You May Like