मुश्किल: डॉ हरक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इतने घंटे हुई पूछताछ…

News Khabar Express

 

देहरादून। ईडी कार्यालय में पूर्व वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 12 घंटे पूछताछ की। हरक सिंह सुबह 10:30 पर ईडी कार्यालय में दाखिल हुए जबकि दिनभर पूछताछ करने के देर रात 10:30 पर उन्हें छोड़ा गया। इस दौरान ईडी ने प्रकरण के संबंध में 50 सवाल पूछे। हरक है जीने रसूख की कहानियां पहाड़ों में सुनाई देती हैं कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा में मंत्री रहे , बड़े बड़े विभागों का ज़िम्मा सम्हाला लेकिन अब ईडी के चक्क्र काट रहे हैं। ईडी की देहरादून शाखा ने हरक सिंह रावत को 28 अगस्त को नोटिस जारी कर सोमवार को पेश होने को कहा था।

कार्बेट सफारी प्रकरण में सीबीआई ने अक्टूबर 2023 में मुकदमा दर्ज किया, जबकि दिसंबर 2023 में ईडी ने मामले में संज्ञान लिया था। ईडी फरवरी 2024 में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत समेत उनके करीबियों और कई वन अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है जिसमें अब सीबीआई और ईडी की सक्रियता से हरक सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Next Post

कवायद: पंतनगर एयरपोर्ट बनेगा उत्तराखंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट…

    कुमाऊ। उधम सिंह नगर के पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला प्रशासन, एयरपोर्ट डायरेक्टर तथा पंतनगर विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे। जिलाधिकारी उधम सिंह नगर उदयराज सिंह एवं […]

You May Like