बड़ी खबर: स्कूल टीचर ने छात्रा से की छेड़छाड़, मामला दर्ज…

News Khabar Express

 

हल्द्वानी। शहर में युवतियों से छेड़छाड़ होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं अब हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में एक स्कूली ​शिक्षक ने वहीं पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत की है साथ ही छात्रा के इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया में अपनी अश्लील फोटो भी भेजी। पीड़ित छात्रा ने रोड हंटर ग्रुप से ​शिकायत की इसके बाद ग्रुप के सदस्य छात्रा को लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी ​शिक्षक के ​खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रोड हंटर ग्रुप ने सोशल मीडिया में महिलाओं, छात्राओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर बनाया है। इसमें वह महिलाओं की ओर से आई ​शिकायत पर पीड़िता की मदद करते हैं।

शनिवार शाम को रोड हंटर ग्रुप के सदस्य एक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा के साथ पहुंचे. उधर छात्रा के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को ​​शिकायत सौंपी इसके कहा गया कि नैनीताल रोड के स्कूल टीचर नीरज रुबाली निवासी पानी की टंकी भोटियापड़ाव ने 15 दिन से उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू किया पहले वह अश्लील बात करता था.इसके बाद अपने को छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट में जुड़वा लिया यहां अश्लील फोटो भेजने लगा सात दिन से वह उसके शरीर के अंगों को छूने लगा.इसके बाद छात्रा ने रोड हंटर ग्रुप से मदद मांगी।

कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर नीरज रुबाली के ​खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज कर लिया है. नाबालिग कक्षा 10 की छात्रा है।

Next Post

रैली: मूल निवास और सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर गैरसैंण में हुजूम उमड़ा…

  गैरसैण। मूल निवास और सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर गैरसैंण में प्रदेश भर से आंदोलनकारी का हुजूम उमड़ पड़ा है। हजारों की संख्या में आंदोलनकारी प्रदेश के सभी जिलों से गैरसैंण पहुंच रहे हैं। कुछ ही देर में रैली निकालने वाली है, लेकिन विभिन्न राजनीतिक दल अपने झंडे […]

You May Like