सोमवती अमावस्या आज, हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा

News Khabar Express

आज सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार के गंगा घाटों पर डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान सुबह तड़के ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

सुबह की आरती समेत तड़के 4 बजकर 40 मिनट से ही श्रद्धालु हर की पैड़ी व आसपास के गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आए. गंगा में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की.

आसपास के राज्यों से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते हाईवे और संपर्क मार्गों पर यातायात का भारी दबाव देखने को मिला. भीड़ को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए.

सोमवती अमावस्या के अवसर पर गंगा व पवित्र न​दी में स्नान का खास महत्व है. मान्यता है कि सोमवती अमावस्या पर्व पर गंगा स्नान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और गंगा स्नान करने से व्यक्ति को सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है.

 

Next Post

Transformative Power of Bloom in India’s Socio-Economic Landscape

In a nation as vast and diverse as India, healthcare challenges are as varied as its cultural tapestry. From remote rural villages to bustling urban centers, access to quality healthcare remains a pivotal concern. Enter the era of mobile healthcare applications, not merely as tools of convenience but as catalysts […]

You May Like