नैनीताल को धामी सरकार की सौगात, कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

News Khabar Express

उत्तराखंड की धामी सरकार कॉर्बेट नेशनल पार्क आने-जाने वाले यात्रियों को राहत देने जा रही है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नैनीताल के कालाढूंगी के तहत पनचक्की चौराहे से कमलुवागांजा तक 8.2 किमी लम्बी नहर कवरिंग के निर्माण के प्रस्ताव को आज सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की बैठक में अनुमोदन दिया है।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस योजना के निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखते हुए समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए। नहर के कवरिंग व सुदृढ़ीकरण से मार्ग की चौड़ाई बढ़ने से चौफला, कठघरिया, कमलुवागांजा, घुनी, भगवानपुर एवं रामणी की आबादी लाभान्वित होगी। बैठक में सीएस ने योजना के निर्माण के दौरान ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज व पौधारोपण पर विशेष रूप से ध्यान देने के भी निर्देश दिए। योजना के निर्माण की अवधि 12 महीने प्रस्तावित की गयी है। इस योजना की लागत 1245.64 लाख रूपये है।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि कॉलटैक्स-पनचक्की से लेकर चौफुला-कठघरिया तक नहर कवरिंग एवं मार्ग का चौड़ीकरण करने से यह मार्ग एक 2 लेन बाईपास के रूप में कार्य करेगा। जिसके फलस्वरूप नैनीताल से दिल्ली-देहरादून वाया बाजपुर-रामनगर, कॉर्बेट नेशनल पार्क को आने जाने वाले यात्रियों के लिए यह उपयोगी साबित होगा। इससे हल्द्वानी शहर के यातायात को कम किया जा सकता है।

Next Post

सोमवती अमावस्या आज, हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा

आज सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार के गंगा घाटों पर डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान सुबह तड़के ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह की आरती समेत तड़के 4 बजकर 40 मिनट से ही श्रद्धालु हर की पैड़ी व […]

You May Like