देहरादून: आरआईएमसी पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पाैधरोपण के बाद कैडेट्स को किया संबोधित

News Khabar Express

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय दाैरे पर देहरादून पहुंचे हैं. दूसरे दिन आज वह राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज(आरआईएमसी) पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने काॅलेज प्रांगण में ‘एक पेड़ मां के नाम’ से पाैधरोपण किया.

उसके बाद उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में कैडेट्स को संबोधित किया. कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप देश के भविष्य हो. उन्होंने कैडेट्स से अपील की कि हर किसी को पर्यावरण के लिए एक पेड़ अपनी मां के नाम से जरूर लगाना चाहिए.

उन्होंने कड़ी मेहनत पर विश्वास जताया और असफलताओं से सीख लेने की बात कही. उन्होंने चंद्रयान-2 का उदाहरण देकर कैडेट्स को समझाया कि सफलता के नजदीक होकर भी हम मिशन चंद्रयान-2 में सफल नहीं हुए थे, लेकिन हमारे वैज्ञानिकों ने हार नहीं मानी और चंद्रयान 3 मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया.

उन्होंने नारी शक्ति के बारे में कहा कि आज महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं. वह एयरक्राफ्ट चल रही है स्पेस में जा रही है. आपको भी अपनी उड़ान को मजबूत और लंबा बनाना है.

Next Post

आस्था: सोमवती अमावस्या स्नान आज, उमड़ा आस्था का सैलाब…

    हरिद्वार। आज सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व है यानी सोमवार को अमावस्या ,वैसे तो सभी अमावस्या के महत्व है मगर सोमवती अमावस्या व्यक्ति के लिए पुण्यदायी और जीवनदायी है, सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीङ उमड़ी है, श्रद्धालु गंगा में आस्था की ङुबकी […]

You May Like