उत्तराखंड में कहीं-कहीं अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ों से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. अगर आप भी ऐसे में पहाड़ों में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा सावधानी बरतें. बता दें इन दिनों पहाड़ों में आवाजाही खतरनाक बनी हुई है.
बता दें केम्पटी से मसूरी जाने वाली सड़क पर सिया गांव के पास भारी भूस्खलन आ गया है. जिससे मार्ग बाधित हो गया है. प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण मसूरी से केम्पटी जाने वाली सड़क का एक हिस्सा भू-धंसाव से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है. राजमार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है.
प्रशासन ने फिलहाल इस मार्ग का उपयोग न करने और मसूरी से केम्प्टी व केम्पटी से मसूरी जाने और वहां से आने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है. इसके साथ ही वहांरहने वाले लोगों और और यात्रियों से सावधानी बरतने और अनावश्यक जोखिम न लेने की अपील की है.