देहरादून की 250 एकड़ सरकारी जमीन गोल्डन फॉरेस्ट के कब्जे में, SIT ने शासन को भेजी रिपोर्ट

News Khabar Express

रजिस्ट्री में फर्जीवाड़े की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने अब गोल्डन फॉरेस्ट कंपनी के एक नए घोटाले का पर्दाफाश किया है। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि गोल्डन फॉरेस्ट की संपत्ति में 250 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि शामिल है।

विशेष जांच दल ने इस मामले पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रस्तुत कर दी है, जिसमें वित्त विभाग को भेजी गई रिपोर्ट में सरकारी भूमि की पहचान और चिह्नांकन भी शामिल है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि बड़ी मात्रा में सरकारी जमीन का दुरुपयोग और अवैध तरीके से हड़पने की गतिविधियाँ की गई हैं।

गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया की भूमि की अवैध बिक्री का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में, धोरणखास क्षेत्र में पांच एकड़ जमीन को विक्रय पत्र के माध्यम से बेचा गया, हालांकि यह भूमि गोल्डन फॉरेस्ट कंपनी की थी। आरोपियों ने इस जमीन को अपनी बताकर जाली दस्तावेजों के सहारे बिक्री कर दी। राजपुर थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

एसआईटी ने गोल्डन फॉरेस्ट के नाम पर खरीदी गई जमीन में सरकारी भूमि के अवैध कब्जे का मामला उजागर किया है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी विभागों को इस भूमि के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। गोल्डन फॉरेस्ट की भूमि जिले के विभिन्न इलाकों, जैसे कि विकास नगर, मिसरास पट्टी, मसूरी और धनोल्टी, में फैली हुई है, और इन भूमि की बिक्री की जा रही है।

लंबे समय से इन जमीनों पर कब्जे के चलते राजस्व विभाग ने 454 हेक्टेयर भूमि विभिन्न सरकारी विभागों को आवंटित कर दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने जानकारी दी है कि एसआईटी की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और इसे अब पुलिस के पास भेजा जा चुका है।

Next Post

मौसम का कहर : केम्पटी से मसूरी जाने वाली सड़क पर हुआ भारी भूस्खलन, मार्ग बाधित

उत्तराखंड में कहीं-कहीं अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ों से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. अगर आप भी ऐसे में पहाड़ों में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा सावधानी बरतें. बता दें इन दिनों पहाड़ों में आवाजाही खतरनाक बनी […]

You May Like