देहरादून पकड़े गए किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी, पांचों आरोपियों से कस्टडी में हुई पूछताछ

News Khabar Express

आईएसबीटी सामूहिक दुष्कर्म के पांचों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को दो दिन की कस्टडी रिमांड में लिया है। पुलिस इन आरोपियों से अब तक मिले साक्ष्यों की तस्दीक करने में जुट गई है। आरोपियों को सबसे पहले आईएसबीटी परिसर ले जाया गया। वहां पर गत 12 अगस्त को हुई घटना के संबंध में पूछताछ की गई। इसके बाद अब शनिवार को बस के चालक और परिचालक को दिल्ली ले जाया जाएगा। पुलिस ने दिल्ली और देहरादून के रास्ते में रुकने के सभी संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं।

मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। इस पर कोर्ट ने बृहस्पतिवार को सुनवाई की और सभी की दो दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली। इस क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे आरोपियों को सुद्धोवाला जिला कारागार से अपनी अभिरक्षा (कस्टडी) में लिया। इसके बाद आरोपियों को आईएसबीटी लाकर पूछताछ की गई। करीब दो घंटे तक उनसे चौकी में भी पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को दिखाकर जानकारी हासिल की है। पुलिस अभिरक्षा में सभी आरोपियों से रातभर पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा बस के चालक और परिचालक को पुलिस शनिवार को दिल्ली लेकर जाएगी। इस तरह आरोपियों को लेकर उस दिन हुई घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

Next Post

गैरसैंण में सीएम धामी ने किया वृक्षारोपण, अपनी माता के नाम लगाया देवदार का पौधा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण  में अपनी माता के नाम देवादर का पौधा लगाया। सीएम धामी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। हरेला पर्व से 15 अगस्त तक संपूर्ण प्रदेश में वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाया […]

You May Like