उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरे दिन विपक्ष का कानून व्यवस्था पर हंगामा

News Khabar Express

उत्तराखंड गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने कानून व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए सशक्त विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ और विपक्षी नेताओं पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में विधानसभा के बाहर सीडीओ में धरना दिया।

इसके साथ ही, कांग्रेस ने पूंजी पत्तियां और सेबी प्रमुख के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की मांग की। इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक भवन कापड़ी, विधायक ममता राकेश, विधायक सुमित ह्रदयेश, आदेश चौहान सहित अन्य पार्टी विधायक भी शामिल हुए।

लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप रावत ने पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार के बढ़ते आतंक के खिलाफ विधानसभा के बाहर एक सांकेतिक प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि वन नीति पर चर्चा के लिए एक विशेष विधानसभा सत्र बुलाया जाए।

इस बीच विपक्ष भी कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर नियम 310 के तहत एक काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी में है, जिससे विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार होने की संभावना है।

हालांकि बुधवार को सत्र के आरंभ में विपक्ष का रुख नरम नजर आया। विपक्ष ने दिवंगत विधायकों की आत्मा की शांति के लिए शोक प्रकट किया, जिससे सत्र शांतिपूर्ण तरीके से प्रारंभ हुआ।

Next Post

भराड़ीसैंण में माँ भराड़ी देवी का बनेगा भव्य मंदिर, सीएम धामी ने की घोषणा

गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) स्थित मुख्यमंत्री आवास में जनपद चमोली के विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ पत्रकारों के शिष्टमंडल ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम धामी ने पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की. सीएम धामी ने पत्रकारों की माँग पर गैरसैंण (भराड़ीसैंण) […]

You May Like