देहरादून समेत छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मलबा आने से 94 मार्ग बंद

News Khabar Express

प्रदेश के पर्वतीय जिलों में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।

विकासनगर-कालसी-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग लखवाड़ बैंड के पास मलबा आने से बंद हो गया है। बारिश के बाद अन्य मार्गों में भी जगह-जगह मलबा आ गया है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग समेत राज्य में 94 मार्ग बंद हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताख्क, बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, रुद्रप्रयाग में 14, उत्तरकाशी में दो, नैनीताल में दो, बागेश्वर में पांच, देहरादून में एक राज्य व एक जिला समेत 15 ग्रामीण मार्गों में मलबा आ गया है, जबकि पिथौरागढ़ में एक बॉर्डर व 15 ग्रामीण मार्ग, ऊधमसिंह नगर में एक राज्य व एक ग्रामीण मार्ग, चमोली में 20, पौड़ी में पांच और टिहरी जिले में 11 ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बंद हैं।

 

 

Next Post

Uttarkashi देर रात महिला ने नदी में लगाई छलांग, एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया शव

उत्तरकाशी के मोरी में खरसाड़ी के पास देर रात एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर रात को ही महिला का शव बरादम कर लिया घटना रात करीब 12 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली की खरसाड़ी के पास एक महिला नेनदी […]

You May Like