पहाड़ों कि रानी मसूरी में जमकर बरसे बादल, कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

News Khabar Express

उत्तराखंड में आज फिर मौसम ने अपने तेवर दिखाए। दिनभर प्रदेशभर में बादलों की चादर तनी रही, लेकिन शाम होते ही मौसम ने अपना मिजाज बदला। मसूरी शहर में अचानक मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इस बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसी के साथ अन्य जिलों में भी गर्जना और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। स्थानीय निवासियों को सावधानी बरतने और सुरक्षा के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।

Next Post

आज दूसरे दिन फिर केदारनाथ में फंसे 4000 यात्रियों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू

केदारनाथ धाम में फंसे 4000 यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए आज दूसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। बुधवार रात बादल फटने के बाद आई आपदा के भयावह दृश्य को देखकर लोग दहशत में हैं। इसके बाद, काली रात के बाद उम्मीद भरी सुबह फंसे श्रद्धालुओं को दिखाई […]

You May Like