गंगोरी में भिड़े कांवड़ यात्री और स्थानीय लोग, हाथापाई होने पर पुलिस ने बमुश्किल छुड़ाया

News Khabar Express

गंगोत्री हाईवे पर गंगोरी पुलिस चौकी के पास यूटिलिटी, बाइक और एक वाहन की टक्कर हो गई। जिसके बाद बाइक पर सवार कांवड़ यात्री और वाहन में बैठे स्थानीय लोगों आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में काफी देर तक हाथापाई व मारपीट हुई। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

मामले की जानकारी देते हुए उत्तरकाशी कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि यूटिलिटी वाहन व बाइकों पर सवार कांवड़ियों के वाहन से आगे एक स्थानीय लोगों का वाहन चल रहा था। आगे चल रहे वाहन में से किसी ने पान या तंबाकू खाते हुए सड़क पर थूक

पीछे चल रहे कांवड़ियों ने इसका विरोध किया और तांबाकू के छीटें उनपर पड़ने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों से भिड़ गए। मौके पर काफी देर तक बहसबाजी और हाथापाई हुई। बाद में मौके पर लिस कर्मियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बताया कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई थी।

Next Post

सीएम धामी ने पैर धोकर किया कांवड़ियों का स्वागत, हेलीकाॅप्टर से की गई पुष्पवर्षा

कांवड़ मेला पूरी तरह चरम पर पहुंच चुका है और गंगा घाटों से लेकर हाईवे केसरिया रंग में रंगा नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आज हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने खुद कांवड़ियों के पैर धोए। इसके बाद हरकी पैड़ी पर माैजूद कांवड़ यात्रियों […]

You May Like