वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पूर्ण बजट पेश किया। जिसमें गरीब, युवा, महिला और किसान को विशेष महत्व दिया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प विकसित भारत के तहत इस बजट को मील का पत्थर माना जा रहा है। उत्तराखंड के लिए पूण बजट में आपदा में आर्थिक मदद रखी गई है।
बजट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा 2024 पूण बजट 2047 के डेवलपमेंट भारत के बजट की झलक बताई जा रही है। लेकिन तब तक सत्ताधारी सरकार जवाब देने लायक नहीं रहेगी। बुलेट ट्रेन, स्मार्ट सिटी, 2 करोड़ नौकरी और 15 लाख अकाउंट में डालने के बारे में इतने साल बाद कौन याद रखेगा। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार जनता को बजट से ओल्ड पेंशन स्कीम और अग्निवीर योजना को लेकर सकारात्मक उम्मीद थी, जिसको सरकार ने तोड़ दिया है।
केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए आम बजट को कांग्रेस के द्वारा निराशाजनक बताए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कांग्रेस में निराशा का भाव है इसलिए उन्हें ये ही लग रहा है। जो पार्टी 545 सीटों में से केवल 99 सीट जीतकर जश्न मनाने का काम करती हो उसे ये बजट निराशाजनक ही लगेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक, दूरदर्शी और समावेशी बजट बताते हुए वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बजट अगले पाँच साल के विकास का रोड मैप है। जो विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा। सीएम ने कहा कि सभी वर्गों की चिंता करने वाले इस बजट में नौ प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। जिनमें सभी सेक्टर को शामिल कर भारत के समग्र विकास को केंद्र में रखा गया है