देहरादून के अजबपुर फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा ,स्कूटी सवार दो महिला पुलिसकर्मियों को बस ने कुचला

News Khabar Express

आज सुबह देहरादून के अजबपुर फ्लाईओवर के पास एक भीषण दुर्घटना घटित हो गई। इस हादसे में एक बस ने स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मियों को कुचल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में एक महिला दरोगा कांता थापा की दुखद मृत्यु हो गई, जबकि सिपाही शकुंतला घायल हो गई हैं। कांता थापा उत्तरकाशी बड़कोट में तैनात थीं और सिपाही शकुंतला की तैनाती कैंट थाने में थी।

इस मामले की जांच के लिए बस ड्राइवर को नेहरू कॉलोनी थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है।

Next Post

मसूरी में हुई मूसलाधार बारिश से भारी भूस्खलन, मंदिर का पुश्ता ढहा, मॉल रोड पर लगा मलबे का ढेर,

बारिश आफत बनकर बरस रही है। मूसलाधार बारिश से मसूरी में मंदिर का पुश्ता ढह गया, जिससे मॉल रोड पर मलबे का ढेर लग गया। वहीं गढ़वाल में भी कई सड़कें बंद होने से आवाजाही ठप हो गई है। मसूरी में हुई मूसलाधार बारिश से भारी भूस्खलन होने के कारण कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर, सात […]

You May Like