उत्तराखंड में अगले 24-48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की चेतावनी

News Khabar Express

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले 24-48 घंटे में सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कुमाऊं क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट और गढ़वाल क्षेत्र में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। गढ़वाल के अधिकांश जिलों और राजधानी देहरादून में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और बारिश के दौरान सतर्क रहने की अपील की है। इसके साथ ही, नदी-नालों के पास न जाने की चेतावनी भी दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल के कुछ क्षेत्रों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

इसके अतिरिक्त, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है

Next Post

देहरादून के अजबपुर फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा ,स्कूटी सवार दो महिला पुलिसकर्मियों को बस ने कुचला

आज सुबह देहरादून के अजबपुर फ्लाईओवर के पास एक भीषण दुर्घटना घटित हो गई। इस हादसे में एक बस ने स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मियों को कुचल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक महिला दरोगा कांता थापा की दुखद मृत्यु हो गई, जबकि सिपाही शकुंतला […]

You May Like