Uttarakhandमसूरी में देर रात से हो रही बारिश थमी, दून समेत चार जिलों में येलो अलर्ट जारी

News Khabar Express

मसूरी में देर रात से शुरू हुई बारिश तड़के थमी। वहीं, बारिश के बाद से ही शहर में कोहरा छाया हुआ है। साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है।

आज प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश होने के भी आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है अगले तीन से चार दिन प्रदेश भर के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।

यमुनोत्री धाम सहित आसपास के क्षेत्र में देर रात बारिश होने के कारण सुबह यमुनोत्री हाईवे ओजरी डाबरकोट में मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया था। सुरक्षा के लिहाज से वाहनों को दोनों तरफ रोका गया था। करीब डेढ़ घंटे बाद मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू की गई।

Next Post

उत्तराखंड में अगले 24-48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले 24-48 घंटे में सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कुमाऊं क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट और गढ़वाल क्षेत्र में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। गढ़वाल के अधिकांश जिलों और राजधानी देहरादून में भी येलो अलर्ट […]

You May Like